मथुरा।बरसाना लठामार होली को लेकर प्रशासन ने की ब्रजेश्वरी बालिका इन्टर कॉलेज में फाइन बैठक की। बैठक जिलाधिकारी महोदय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने ली । बरसाना शहर को 3 जोन और 9 सैक्टरो में बांटा गया है । दर्शनार्थियों के वाहनों की लेकर तीन तरफ पार्किंग स्थल बनाये । गोवर्धन से बरसाना की तरफ से आने वालों के लिए नौ बैरियल और नन्दगांव से बरसाना आने वालों के लिए चार बैरियल बनाये गये और कांमा से बरसाना के लिए एक बडे बैरियल बनाया गया है । बहार से आ
|