मथुरा।बरसाना लठामार होली को लेकर प्रशासन ने की ब्रजेश्वरी बालिका इन्टर कॉलेज में फाइन बैठक की। बैठक जिलाधिकारी महोदय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने ली । बरसाना शहर को 3 जोन और 9 सैक्टरो में बांटा गया है । दर्शनार्थियों के वाहनों की लेकर तीन तरफ पार्किंग स्थल बनाये । गोवर्धन से बरसाना की तरफ से आने वालों के लिए नौ बैरियल और नन्दगांव से बरसाना आने वालों के लिए चार बैरियल बनाये गये और कांमा से बरसाना के लिए एक बडे बैरियल बनाया गया है । बहार से आने वाले लोगों के लिए मैडिकल व्यवस्था में नो जगह चिकित्सक टीम और दस एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी ।
लठामार होली को लेकर विशेष स्थानों को चिन्हित किया गया। जिसमें मुख्य मन्दिर, रंगीली गली, प्रिया कुण्ड और श्रीराधारानी गेट (पुराना बस स्टैंड) इन स्थानों पर पुलिसबल विशेष तैनात रहेगा । पिछले वर्ष के मेले की घटनाओं को देखते हुए बृषभानु कुण्ड, प्रिया कुण्ड और गहवर कुण्डों का विशेष रूप से ध्यान में रखा गया, होली में हुरियारों को संयम बरतने के लिए दोनों पक्षों से प्रशासन की टीम बात करेगी और असभ्य भाषा व गन्दे शब्दों को पूर्णतः रोकने का प्रयास करेगी।
समस्त प्रकार के छोटे बड़े वहानों का प्रवेश पुरी तरह से बन्द रहेगा । बैरियल आज से ही शुरू कर दिये जायेगे । ग्रामीणों से आने वाले टेक्ट्ररों का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा गया, हर दर्शानार्थी से प्रेम और संयम से व्यवहार करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, मिडिया को लेकर प्रशासन पुरी तरह सतर्क है, छोटी सी गलती पुरे प्रशासन को बदनाम कर सकती हैं, मिडिया को लेकर मेला ड्यूटी करने वालों को संयम बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं,
कुछ प्रशासन और जनता के लिए फोन नम्बर की व्यवस्था की गयी है, मेला हेल्पलाइन नंबर. 9454457987 रखा गया है, बरसात से निपटने के लिए विशेष चर्चा हुई कुछ मादक पदार्थ पीकर/खाकर आने वालों से सावधान रहने के लिए कहा गया । जिससे अफवाहों से बचा जा सके व निपटा जा सके । पुलिस को मन्दिर की सीढ़ियों और रंगीली गली पर रस्सियों का प्रयोग करने को कहा गया जिससे भीड़ और दर्शानार्थी को सुरक्षित रखा जा सके और साथ में सभी पुलिस कर्मियों को जिनकी ड्यूटी लगी है उनको विसील का भी प्रयोग करने को कहा गया । प्रशासन ने लठामार होली की पुरी तरह तैयारी कर ली है, और शान्ति के साथ मेला संपन्न और समापन करने के लिए तैयारी हो गयी,