बरसाना के विशेष लठमार होली मेला की यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने 13 मार्च की शाम से ही बड़े वाहनों को तथा 14 मार्च की सुबह से छोटे वाहनों को कांमा, गोवर्धन, कोसीकलां व छाता रोड पर बने पार्किंग स्थलों पर रोक दिया जाएगा। यह यातायात व्यवस्था 15 मार्च की रात्रि तक जारी रहेगी। वहीं 16 मार्च की सुबह से नन्दगांव की तरफ जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को बरसाना, कांमा व कोसी मार्ग पर बने पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा। वहीं 13 मार्च की सुबह से राधारानी मन्दिर पर चलने वाले वाहनों व बाइको को रोक दिया जाएगा। उक्त जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी ने दी है।